मनरेगा महासंघ ने डिप्टी सीएम अरुण साव से की मुलाकात, वादे को दिलाया याद

0

3 माह से वेतन नहीं, दीगर काम लेकर नौकरी से निकालने की करवाई_ कोई तो दिखाए संवेदना?
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर _ 12/03/24_ छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारी सहित मुंगेली की टीम ने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात कर अपनी मांगों एवम विधानसभा चुनाव में किए गए नियमितिकरण के वादे को याद दिलाते हुवे ज्ञापन सौंपा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व सरकार के दौरान मनरेगा कर्मियों के संघर्ष को याद किया। उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, लोरमी के पूर्व विधायक व वर्तमान मे बिलासपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने मनरेगा कर्मियों की मांगो का समर्थन करते हुवे विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत मे मनरेगा कर्मियों के अहम योगदान को बताते हुए उप मुख्यमंत्री को उनकी मांगो को पुरा करने हेतु समर्थन किया गया।
प्रांताध्यक्ष अजय क्षत्री ने लोकसभा चुनाव पूर्व राजस्थान में हुए नियमितीकरण अनुसार छत्तीसगढ़ में भी मनरेगा कर्मियों के नियमितिकरण किए जाने की मांग की।
जिस प्रकार पूर्व में भाजपा की सरकार में संविदा शिक्षकों (शिक्षाकर्मी), क्रेडा विभाग के कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के संविदा/दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीगण को नियमित किया गया है उसी प्रकार मनरेगा कर्मियों को भी नियमित किया जावे।
अन्य योजनाओं में काम लेकर सेवा समाप्ति की करवाई_कोई तो दिखाए संवेदना?
डिप्टी सीएम को अवगत कराया गया कि मनरेगा कर्मियों से भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा के अलावा अन्य योजनाओं/विभागों का कार्य नहीं लेना चाहिए । किंतु जिलों में दूसरे विभागों या योजनाओं के कार्यों को लक्षित करते हुए किसी भी मनरेगा कर्मी पर द्वेष पूर्ण अथवा सेवा समाप्ति की कार्यवाही किए जा रहे हैं । इस प्रकार की कारवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। साथ ही वर्तमान में कई मनरेगा कर्मी के विरुद्ध जिला, जनपद स्तर पर किए गए पत्राचार एवं कार्यवाही को तत्काल शून्य करने हेतु कहा गया।
नियमित वेतन का हो भुगतान
माह जनवरी 2024 से वेतन भुगतान प्राप्त नहीं होने, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने व पैसों की तंगी के कारण पारिवारिक हालत खराब होने का हवाला देते हुए समस्त तकनीकी सहायक, बीएफटी, रोजगार सहायक व अन्य मनरेगा कर्मियों के रोके गये वेतन/मानदेय का होली महापर्व के पूर्व भुगतान कराने हेतु निवेदन किया गया।

उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय क्षत्री, नितिन चंद्राकर, महेश डाहीरे, इम्तियाज अली, योगेश सोनी, भूपेंद्र देवांगन, श्री पैकरा, मनीष सहित मुंगेली जिले के अन्य मनरेगा कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *