मनरेगा महासंघ ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर रखी मानव संसाधन नीति की मांगहड़ताल अवधि के वेतन भुगतान अब तक नहीं होने से अवगत भी कराया

0

मनरेगा महासंघ ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर रखी मानव संसाधन नीति की मांग
हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान अब तक नहीं होने से अवगत भी कराया*
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर _ छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के कबीरधाम जिला दल ने उप मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा जी से मुलाकात कर मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश के मनरेगा कर्मियों के लिए एक बेहतर मानव संसाधन नीति तैयार करने की मांग रखी। नौकरी के 18 वर्ष बाद भी सेवा सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा के लिए मनरेगा कर्मी आज भी संघर्षरत हैं ।
साथ ही वर्ष 2022 मे पूर्व सरकार के कार्यकाल में 66 दिन के लंबे हड़ताल अवधि का वेतन मनरेगा कर्मियों को आज तक नहीं दिया गया है, जबकि प्रदेश में अन्य संगठनों के हड़ताल अवधि का वेतन किया जा चुका हैl इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री को देते हुए लंबित वेतन भुगतान करने निवेदन किया गया। मांगो को जायज ठहराते हुए विस्तृत जानकारी लेकर जॉब सुरक्षा, वेतन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा व अन्य आवश्यक मांगो को ध्यान में रखते हुवे एक बेहतर मानव संसाधन नीति बनाने हेतु आश्वासन दिया।
उक्त अवसर पर सुमन मोहले, श्रीकांत श्रीवास्तव, मुकेश साहू, ज्ञानेंद्र चंद्रवंशी, नविंद्र साहू, अशोक कुर्रे, संजीव साहू व जनपद पंचायत स. लोहारा व जिला कबीरधाम के अनेक साथी बहुतायत संख्या में उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed