Mlm

बस स्टैण्ड आम जगह पर चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाला बदमाश गिरफतार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर…….चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाला बदमाश गिरफतार अगामी विधानसभा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आचार संहिता के बाद से थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्थ हेतु लगातार क्षेत्र पेट्रोलिंग किया जा रहा हैं कि दिनांक 01.11.2023 के उपनिरी. कमलेश बंजारे हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि बस स्टैण्ड रतनपुर के पास केारबाभांवर रतनपुर का रहने वाला प्रदीप इंदवा नामक व्यक्ति हाथ मे चाकू लिये आने जाने वालों को डरा धमका रहा है जिससे आम जन में भय का माहौल बन गया कि त्वरित पेट्रोलिंग टीम मौके पर युवक को घेराबंदी कर चाकू सहित अपने अभिरक्षा में लेकर धारदार चाकू को बरामद किया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप इंदवा पिता जतीराम इंदवा उम्र 40 साल निवासी कोरबाभांवर रतनपुर बताया जिसे थाना रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध चाकू लहराते आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 01.नवंबर के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
बदमाश गिरफतार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर…….चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाला बदमाश गिरफतार अगामी विधानसभा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आचार संहिता के बाद से थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्थ हेतु लगातार क्षेत्र पेट्रोलिंग किया जा रहा हैं कि दिनांक 01.11.2023 के उपनिरी. कमलेश बंजारे हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि बस स्टैण्ड रतनपुर के पास केारबाभांवर रतनपुर का रहने वाला प्रदीप इंदवा नामक व्यक्ति हाथ मे चाकू लिये आने जाने वालों को डरा धमका रहा है जिससे आम जन में भय का माहौल बन गया कि त्वरित पेट्रोलिंग टीम मौके पर युवक को घेराबंदी कर चाकू सहित अपने अभिरक्षा में लेकर धारदार चाकू को बरामद किया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप इंदवा पिता जतीराम इंदवा उम्र 40 साल निवासी कोरबाभांवर रतनपुर बताया जिसे थाना रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध चाकू लहराते आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 01.नवंबर के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।