भाटापारा में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक रहेंगे मुख्य अतिथि
मोहम्मद इक़बाल हनफी, भाटापारा न्यूज रिपोर्ट
भाटापारा, 1 सितंबर:- शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के तत्वावधान में सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय के. आर. साव की स्मृति में एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 5 सितंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से नगर भवन में आयोजित किया गया है।
इस गरिमामयी समारोह के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक नरेंद्र शर्मा करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंडी उपाध्यक्ष रमेश यदु एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल ने सभी पेंशनधारियों, सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस समारोह को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले कार्यरत शिक्षकों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।