शिक्षक दिवस पर विधायक साव ने शिक्षकों को किया सम्मानित
भाटापारा: विधायक इन्द्र साव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय गायत्री मंदिर में आयोजित एक समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह में विधायक साव ने कहा, “शिक्षक समाज का दर्पण हैं। वे न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि बच्चों को जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। शिक्षक अपने अनुभव और ज्ञान से बच्चों के भविष्य को गढ़ते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों द्वारा दिया गया ज्ञान और संस्कार जीवन भर हमारे साथ रहता है।
इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया और शिक्षकों के योगदान की सराहना की।