विधायक इन्द्र साव ने सोसायटियों में खाद की व्यवस्था का लिया जायजा

खाद ना मिलने की शिकायत पर सोसायटी पहुंचे विधायक
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज ना मिलने की शिकायत पर विधायक इंद्र साव ने सिमगा ब्लाक के ग्राम पौंसरी एवं कामता सोसाइटी पहुंचकर खाद एवं बीज की स्थिति की जानकारी ली तथा समय अनुसार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था करने का निर्देश व्यवस्थापक को दिया।
विधायक इंद्र साव के सोसायटी पहुंचने पर पौंसरी के किसानों ने समय पर बीज नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि बोनी के समय किसानों को बीज नहीं मिला वही स्थिति खाद की बनी हुई है। किसानों को डीएपी खाद की जगह एनपीके खाद वितरित किया जा रहा है जो की डीएपी से 400 रूपए महंगा है जिसे किसान मजबूरी वस खरीद रहा है। समिति के व्यवस्थापक ने यूरिया, पोटाश, राखड़ एवं एनपीके खाद उपलब्धता की जानकारी दी ।इस दौरान समिति अध्यक्ष परस पटेल ने विधायक इन्द्र साव का स्वागत करते हुए समिति में कीचड़ एवं बाउंड्री वाल की समस्या से अवगत कराया तो वहीं पौंसरी के ग्राम वासियों ने लो वोल्टेज की समस्या रखी। बिनैका के किसानों ने नहर के ऊपर पुल की मांग की ,औरठी के किसानों ने सड़क मरम्मत करने की बात से विधायक को अवगत कराया ।
कामता समिति में किसानों ने डीएपी एवं एनपीके दोनों खाद नहीं होने की बात की व्यवस्थापक ने यूरिया,राखड़ पोटाश उपलब्ध होने की जानकारी दी ।नवागांव के किसानों ने खाद एवं बीज दोनों नहीं मिलने की शिकायत विधायक से की वही कामता के किसानों ने स्वास्थ्य केंद्र में नर्स एवं स्कूल में शिक्षकों की कमी से भी विधायक को अवगत कराया इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने कहा एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दुगनी करने की बात कहते हैं वहीं छत्तीसगढ़ के डबल इंजन की सरकार किसानों को बीज एवं खाद उपलब्ध नहीं कर पा रही खरीफ सीजन में किसान धान की फसल के लिए खेती में जुट गए हैं लेकिन जिले की सहकारी समितियों में खाद बीज उपलब्ध नहीं है इसके चलते उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अधिकारियों ने डीएपी की कमी स्वीकारते हुए एनपीके खाद देने की बात कही लेकिन एनपीके खाद की उपलब्धता नहीं होना भी गहन चिंता का विषय है।विधायक श्री साव ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि कार्य शुरू होने के पहले ही खाद बीज का भंडारण कर लेने का दावा कर रही है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है किसानों को डीएपी की जगह एनपीके का उपयोग करना पड़ रहा है जिससे किसानों को 400 से 500 रुपए अतिरिक्त देना पड़ रहा है यदि सरकार समय पर खाद उपलब्ध नहीं करा पाई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने को तैयार है। उक्त अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी ईश्वर सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया,सत्यजीत शेंडे ,जनपद प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू, औरठी सरपंच नरेश साहू, बिनैका सरपंच मुकेश बंजारे, नवागांव के उप सरपंच शिवकुमार साहू,झिरीया उपसरपंच महेंद्र साहू, पौंसरी उप सरपंच राजकुमार जांगड़े ,शेषनारायण साहू, पूर्व सरपंच अश्वनी बारले,रमऊ यादव,दाऊराम यदु,धनीराम साहू, लीलू साहू, टीपू टंडन, पौंसरी सोसाइटी अध्यक्ष परस पटेल, सुखनंदन साहू,कंसराम साहू,कलाराम ध्रुव,छोटकू साहू, गणेशबैगा, रामानंद साहू ,कंस राम साहू, रामनरेश साहू, रामानंद निषाद, मेहत्तरू निषाद, राम जी साहू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट