विधायक इंद्र साव ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत नए विधानसभा परिसर में किया पौधारोपण

मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो प्रमुख जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
भाटापारा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए परिसर में मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान अन्य विधायकों ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में पौधे लगाए।
विधायक इंद्र साव ने कहा कि प्रकृति न केवल जीवन देती है, बल्कि बिना किसी स्वार्थ के अपनापन भी प्रदान करती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे न केवल पौधे लगाएँ, बल्कि उनकी देखभाल भी करें ताकि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर सभी विधायकों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण में भाग लिया। यह अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरित भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है।