विधायक इन्द्र साव ने स्कूली बच्चों को शूज वितरित किए, माता-पिता की स्मृति में किया आयोजन

मोहम्मद अजहर हनफी जिला ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार भाटापारा
भाटापारा : शासकीय शिवलाल मेहता स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच विधायक इन्द्र साव ने पहुंचकर उन्हें शूज वितरित किए। यह आयोजन उन्होंने अपनी माता स्व. श्रीमती गणेशी देवी साव और पिता स्व. के.आर. साव (एक शिक्षक) की स्मृति में किया। विधायक के हाथों शूज पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम के दौरान श्री साव ने बच्चों से नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, *”छोटे-छोटे कदम एक दिन बड़ी मंजिलें तय करते हैं। जीने के लिए भोजन जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है शिक्षा, जो हमें जीने की कला सिखाती है।”* उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई से न केवल स्कूल का नाम रोशन होगा, बल्कि वे अपने माता-पिता का भी सम्मान बढ़ाएंगे।
इस मौके पर विधायक ने अपने स्कूली दिनों की यादें भी साझा कीं, जिसे सुनकर बच्चे काफी प्रभावित हुए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि ईश्वर सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक ध्रुव, पार्षद गेंदू साहू, मास्टर ट्रेनर सत्यजीत शेंडे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक यदु, प्राचार्य के.एल. वर्मा और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।