विधायक इंद्र साव ने रावण भाटा में भव्य गरबा नाइट का किया शुभारंभ

0

भाटापारा : नगर के दशहरा मैदान में आयोजित ‘रंगीला रास गरबा नाइट’ के शुभारंभ अवसर पर विधायक इंद्र साव ने कहा कि गरबा हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने मां दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक साव ने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, भक्ति और संस्कारों का पर्व है, जो हमें धर्म और सत्य की विजय का अहसास कराता है। उन्होंने कहा, “गरबा सिर्फ नृत्य और संगीत नहीं, बल्कि मां की उपासना का माध्यम है। यह हमें ऊर्जा, उत्साह और उमंग प्रदान करता है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजन भावी पीढ़ी को हमारी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि गरबा जो पहले मुख्य रूप से गुजरात में होता था, अब पूरे देश में मनाया जाता है और यह हमारी एकता व सामाजिकता को बढ़ावा देता है।

इससे पहले, आयोजन स्थल पर पहुंचने पर विधायक साव का हिंद युवा श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। उन्होंने पूरे पंडाल का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से रूबरू हुए।

विधायक ने नारायणी नवल धाम में आयोजित एक अन्य गरबा कार्यक्रम में भी शिरकत की और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शहरवासियों को माता की भक्ति का उत्कृष्ट मंच प्रदान किया है।

इस अवसर पर आलोक मिश्रा, पार्षद गेंदु साहू, चंद्रशेखर चक्रधारी सहित समिति के सभी आयोजक सदस्य और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *