कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थानेश्वर साहू दाऊ के पुत्र डॉक्टर समित साहू के निधन पर विधायक इंद्रा साव ने जताया शोक

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचयात नवागॉव के कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थानेश्वर साहू के पुत्र डॉक्टर समित साहू के दुःखद निधन की सूचना पाकर
भाटापारा विधायक इंद्र साव जी उनके गांव नवागॉव पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया, शेषनारायण साहू, थानेश्वर साहू दाऊ, जवाहर साहू,कमल टंडन, सरपंच धर्मेंद्र कोसले,तरुण साहू,अशोक साहू, राजाराम साहू,राजेंद्र साहू,युवा पत्रकार ओंकार साहू व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
