विधायक इन्द्र साव ने प्राथमिक शाला के बच्चों को शूज वितरित किए, कहा- “शिक्षा व्यक्तित्व को निखारती है”

मोहम्मद अज़हर हनफी जिला ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार-भाटापारा
सिमगा:- भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक शाला, टीहूपारा सिमगा में विधायक इन्द्र साव ने सोमवार को अपने स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में स्कूली बच्चों को जूते वितरित किए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई। विधायक साव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। धन और पद कभी भी साथ छोड़ सकते हैं, लेकिन शिक्षा हमेशा व्यक्ति के साथ रहती है और उसके व्यक्तित्व को निखारने का काम करती है।

उन्होंने कहा, “पढ़ाई को केवल नौकरी पाने का साधन न समझें, बल्कि इसे अपने जीवन को आदर्श और उपयोगी बनाने का मार्ग मानें। शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं।” उन्होंने अपने शिक्षक परिवार से मिली प्रेरणा का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पिता एक हेड मास्टर और माता शिक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील रही हैं।
विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा को भगवान का दिया सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा कि आज का मेहनती बच्चा ही कल परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों से आग्रह किया गया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल ऊंचा करने और पीने के पानी के लिए नए ट्यूबवेल लगाने की मांग रखी। विधायक साव ने इन मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद परदेशी सोनकर, याकूब कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि गोलू पाटकर, पूर्व पार्षद दशरथ चंद्राकर, सुनीता यादव, अय्यूब खान, सत्यजीत शेंडे सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बी.ई.ओ. ठाकुर मौजूद रहे।
