भाटापारा में पोला पर्व पर आयोजित बैल दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को विधायक इन्द्र साव ने किया पुरस्कृत****”पोरा तिहार रंग-बिरंगी संस्कृति से एकता को बढ़ावा देने वाला त्योहार है” – इन्द्र साव

0

भाटापारा ब्लाक रिपोर्टर इकबाल हनफी की रिपोर्ट

भाटापारा, (२३-०८-२०२५ ):- पोला पर्व के अवसर पर रावण भाठा हथनीपारा में आयोजित विशाल बैल दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं विधायक इन्द्र साव ने विजेताओं को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार यशवंत साहू, द्वितीय दौलत साहू और तृतीय साधु ध्रुव को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने उपस्थित जनसमूह को पोला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ी तीज-त्योहारों और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा, “हमें अपनी संस्कृति को सहेजकर रखना बहुत जरूरी है। पोरा तिहार रंग-बिरंगी संस्कृति से एकता को बढ़ावा देने वाला त्योहार है, जो छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति और कृषि जीवन की महत्वपूर्ण परंपरा को दर्शाता है।”

श्री साव ने आगे कहा कि यह पर्व किसानों और पशु प्रेम को समर्पित है और पूरे प्रदेश में इसे पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने आयोजकों को भी बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने में ऐसे आयोजनों का महत्वपूर्ण योगदान है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने प्रतिभागी बैलों की पूजा-अर्चना फूल, माला और गुलाल से की। इस मौके पर आकर्षक सुआ नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसने लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर गिरिजाशंकर साव, अशोक ध्रुव, गेंदु साहू, सत्यजीत शेंडे, चंद्रकुमार साहू, हलधर शर्मा, पुनीत दास सहित काफी संख्या में नगरवासी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *