विधायक इंद्र साव ने समाज के लोगो से की शांति की अपील

विधायक इंद्र साव ने समाज के लोगो से की शांति की अपील मोहम्मद अजहर/ जिला ब्यूरो बलौदाबाजार भाटापारा
के साथ ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट
भाटापारा:_ भाटापारा विधायक इंद्र साव ने बलोदा बाजार में हुई आगजनी तोड़फोड़ की घटना पर सतनामी समाज के लोगो से शांति और अमन चैन बनाने की अपील की है,श्री साव ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशासन ने अगर समय रहते आवश्यक कदम उठाए होते तो लोगों को ना तो कोई नाराजगी होती और ना ही इस प्रकार की घटना घटित होती।प्रशासन चाहता तो घटना को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था.
विधायक इंद्र साव ने बलोदा बाजार में घटित घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि
सतनामी समाज पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है। मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं । श्री साव ने इस मसले पर प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि
25 दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा पवित्र जैतखाम (खंभ) को नुकसान पहुंचाने के मामले मे अगर समय पर त्वरित कठोर कार्रवाई की गई होती तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित नहीं होती । उन्होंने समाज के लोगो से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।