कबीर कुटी आश्रम में विधायक डॉ संपत अग्रवाल का सम्मान,संत कबीर की शिक्षाओं को बताया प्रासंगिक

0

कबीर कुटी आश्रम में विधायक डॉ संपत अग्रवाल का सम्मान,संत कबीर की शिक्षाओं को बताया प्रासंगिक

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कबीर सत्संग में लिया भाग,श्रद्धालुओं को दिया आध्यात्मिक संदेश

विधायक डॉ संपत अग्रवाल का कबीर कुटी आश्रम दौरा, आध्यात्मिकता पर सत्संग में हुई चर्चा

विधायक डॉ संपत अग्रवाल कबीर कुटी आश्रम में स्वागत सम्मान समारोह में हुए शामिल, सत्संग में की आध्यात्मिकता पर चर्चा

रायपुर/बसना। महासमुंद के ग्राम पंचायत तरेकेला स्थित कबीर कुटी आश्रम में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने सद्गुरु कबीर सत्संग एवं स्वागत सम्मान समारोह में भाग लिया। आश्रम पहुंचने पर उन्हें शॉल उड़ाकर और संत कबीर साहेब का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में डॉ संपत अग्रवाल ने आश्रम को एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र बताया, जो संत कबीर की शिक्षाओं को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थान कबीरपंथी अनुयायियों के लिए आस्था और सत्संग का केंद्र है, जहां श्रद्धालु संत कबीर के विचारों पर आधारित प्रवचन एवं भजन-कीर्तन में भाग लेकर उनके संदेशों को आत्मसात करते हैं।

विधायक डॉ अग्रवाल ने जनपद पंचायत बसना सभापति प्रकाश सिन्हा, पत्रकार सेवक दास दीवान, पत्रकार रिसीकेशन दास, पत्रकार अभय धृतलहरें सहित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया ।

आपको बता दे कि आश्रम में गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।महासमुंद जिले की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के तहत यह आश्रम कबीरपंथ की परंपराओं को बनाए रखने एवं उनके प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस आयोजन से कबीर कुटी आश्रम की आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा मिली है, जिससे समुदाय को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर प्राचीन कुटी तरेकेला के महंत लखन मुनि साहेब,कबीर पंत धर्माधिकारी साहेब,सुशीला अंबू,जनपद सभापति हरिप्रसाद पटेल अंबू,जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा,ग्राम सरपंच जमुना प्रेम सागर पटेल,ग्राम उपसरपंच जैत कुमारी,जनपद सदस्य विमला बेहरा,जनपद सभापति मीना ऋषिकेशन पटेल,जनपद सभापति मधु खूंटे,जयंती अग्रवाल,जनपद सदस्य दुखनी बाई,जिला कार्यकारिणी सदस्य परशुराम गड़निया,पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान सहित भारी मात्रा में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *