विधायक डॉ केके ध्रुव ने घघरा जलाशय में 20 करोड़ के लागत से बनने वाली वृहत जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन….

0

प्रदीप राय की रिपोर्ट

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा के पेंड्रा ब्लॉक के घघरा ग्राम पंचायत में घघरा जलाशय में बसंतपुर जटादेवरी जल प्रदाय योजना का विधिवत मंत्रोचारण के साथ भूमिपूजन किया। लगभग 20 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली यह योजना घघरा सहित आसपास के 16 ग्राम पंचायतों को वाटर फिल्टर के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाएगा। विधायक डॉ केके ध्रुव के प्रयासों से सांसद ज्योत्सना महंत के अनुसंशा से पीएचई मंत्री रुद्र गुरु की सहमति से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वीकृत इस बहुप्रतीक्षित कार्य योजना के द्वारा 16 ग्राम पंचायतों के 5457 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। पीएचई द्वारा संचालित इस कार्य योजना में 01 नग फ्लोटिंग पांटून पंप,जल सुद्धि करण सयंत्र सहित एक विशाल जलागार व 41500 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर विशाल जल प्रदाय योजना प्रारंभ की जावेगी। इस जलप्रदाय कार्य योजना निर्माण से आसपास के सभी ग्रामीणों में हर्ष है। आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता व सरपंच ईश्वर सिंह ओट्टी, गुलाब सिंह पैकरा,दशरथ पैकरा सहित पीएचई के आलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण, महिलाएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *