साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने पुल का विधायक छन्नी साहू ने किया लोकार्पण
साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने पुल का विधायक छन्नी साहू ने किया लोकार्पण
0 गैंदाटोला से कोलिहालमती मार्ग के नवनीकरण के लिए भूमिपूजन भी हुआ
छुरिया ।।
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने सोमवार को ग्राम कुमरदा हाट बंजारी से कुहीकला मार्ग पर स्थित पुल का लोकार्पण किया। इसका निर्माण 3 करोड़ 57 लाख 75 हजार रुपए की लागत से हुआ है। इस पुल के शुरु होने ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत हासिल हुई है। उनकी ही मांग पर विधायक के प्रयास से इसकी स्वीकृति मिली थी। यह मजबूत पुल ग्रामीणों को आसान और सुगम रास्ते से जोड़ेगा। इस क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धी है। विधायक ने सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में पुल का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया।
विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पुल का लोकार्पण विधायक छन्नी साहू के हाथों हुआ। इस दौरान ग्रामीणों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि भी यहां मौजूद थे। लोकार्पण पश्चात श्रीमती साहू ने पुल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि – क्षेत्रीय मांगों को पूरा करते हुए हमने पुल का निर्माण करवाया है। अब से ये आम लोगों के लिए सुगम मार्ग का माध्यम बनेगा। हर्ष है कि इससे लोगों की दिक्कतें दूर होंगी।
विधायक ने कहा कि – विकास के ढांचे का मजबूत बनाने का काम पिछले पांच वर्षों में हुआ है। निर्माण कार्यों की दिशा में महत्वपूर्ण स्वीकृतियां भी मिली हैं और गांव-गांव में निर्माण हुए हैं या हो रहे हैं। इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। पंचायतों में भी विकास कार्य नज़र आ रहा है।
इसके बाद विधायक छन्नी चंदू साहू ग्राम कोलिहालमती पहुंची। यहां उन्होंने गैंदाटोला से कोलिहालमती मार्ग का 18.37 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य की आधारशीला रखी। विकास कार्य की शुरुआत से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में विधि-विधान से भूमिपूजन संपन्न हुआ। सड़क के मजबूतीकरण से मार्ग से जुड़े गांवों के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
विधायक छन्नी साहू ने कहा कि – कांग्रेस सरकार ने लोगों के लिए रास्ते आसान किए हैं। सड़कों के लिए कई स्वीकृतियां दी गई है। हमने विशेष प्रयास किया है कि बेहतर मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को हासिल हो। आज भूमिपूजन के बाद कार्य शुरु होगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इसकी गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखें।
पुल लोकार्पण के दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष जयपाल यादव, भरत लाल साहू, भीखम देवांगन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। इसी तरह कोलिहालमती में भूमिपूजन के अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहालमती प्यारेलाल मंडावी, प्रितराम चन्द्रवंशी, राजु राजपुत, ग्राम पटेल प्यारेलाल चन्द्रवंशी, इन्द्रकुमार बंजार, बंशाीराम, लखन लाल साहू, देवशरण चन्द्रवंशी, दयाल सिंग चन्द्रवंशी, कौशल साहू, उपसरपंच श्रीमती सतरूपा बाई, पंच महेश चन्द्रवंशी, फूलचंद धनकर, गणेश राम साहू, श्रीमती देशबाई चन्द्रवंशी, श्रीमती बिमला बाई, श्रीमती लता बाई चन्द्रवंशी, ईश्वर बांधे, मुलचंन साहू, बालचंनद चन्द्रवंशी, चन्द्रभान साहू, भागवत राम चन्द्रवंशी, सुफल सिंह कुंजाम, भनवार साहू, शोभितराम चन्द्रवंशी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।