विधायक चातुरी नंद ने रालस मोटर्स में महिंद्रा एक्सयूवी 3XO की लांच
विधायक चातुरी नंद ने रालस मोटर्स में महिंद्रा एक्सयूवी 3XO की लांच
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना : नगर के महलपारा, रायपुर रोड स्थित रालस मोटर्स में महिंद्रा XUV 3XO की लॉन्चिंग क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के हाथों सम्पन्न हुआ।
शो रूम पहुंचने पर विधायक चातुरी नंद का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंची विधायक चातुरी नंद ने केक काटकर शो रूम संचालक और स्टॉफ के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया।
बता दें कि महिंद्रा की ओर से XUV 3XO को 7.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।
इस अवसर पर शो रूम संचालक मनीष राज सिंघानिया, ऋषिराज सिंघानिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव दीपांजलि बारीक, कांग्रेस नेता मोहसिन मेमन, आरिफ अली पिंकी, लक्ष्मी नारायण चौहान समेत अन्य स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।