बेलगहना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक अटल श्रीवास्तव
बेलगहना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक अटल श्रीवास्तव
जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर / कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव आज बेलगहना क्षेत्र के जनसंपर्क पर रहे विवेकानंद जयंती के अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना एवम उत्तर माध्यमिक विद्यालय बनाबेल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया अटल श्रीवास्तव का स्वागत एनएसएस स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा परंपरागत तरीके से किया गया मंच पर अटल श्रीवास्तव विधायक पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि शाला के प्राचार्य पलकों की ओर से गणमान्य पालक एवं शाला विकास समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे शाला विकास समिति और स्टाफ की मांग पर उन्होंने दो लाख की राशि मंच बनाने हेतु देने की विधायक निधि से घोषणा की। इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा की बेलगहना शुरू से सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक पहचान बनाकर रखा हुआ है मैं आज विवेकानंद जयंती के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं से उम्मीद करता हूं की विवेकानंद जी को पढ़ें उनके जीवन से उनके कार्यों से प्रेरणा लें शिक्षित बनो संगठित बनो और आगे बढ़ो हमेशा आगे बढ़ते रहो जैसे प्रेरणादाई शब्द छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे उन्होंने दोनों स्कूल के स्टाफ से कहा की शिक्षा के क्षेत्र में विधायक से जो आप सब उम्मीद करेंगे कोटा विधायक के रूप में मैं आप सबको कभी निराश नहीं करूंगा ।उन्होंने यह भी कहा की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए आत्मानंद हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की उसे बढ़ाने का काम किया अंग्रेजी माध्यम का लाभ मध्यमवर्गीय परिवारों को मिले यहि काम किया मैं उम्मीद करता हूं कि वर्तमान के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी आ आत्मानंद स्कूल और शिक्षा नीति को इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे स्कूल के कार्यक्रम के पश्चात अटल श्रीवास्तव यादव समाज द्वारा आयोजित भागवत कथा सम्मेलन में भी शामिल हुए और भागवत कथा श्रवण किया कार्यक्रम में संदीप शुक्ला पूर्व मंडी अध्यक्ष कोटा, मनोज बाजपेई,कपिल जायसवाल,लाला निर्मलकर,शिवदत्त पाण्डेय, अनिल गुप्ता, सोनू गुप्ता,सुमन दास, अशोक केशरवानी, चितरंजन शर्मा, रविराज रजक, आशीष अग्रवाल,सहित ग्रामीण जन स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे