“खेल से संघर्षों को हराने और टीम भावना को मजबूत करने की प्रेरणा: उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का संदेश”

0

कवर्धा में 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ, 60 टीमों के 840 खिलाड़ी मैदान में

कवर्धा, 22 नवम्बर 2024: कवर्धा में 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी चैम्पियनशिप का आज भव्य उद्घाटन हुआ। पीजी कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 60 टीमों के 840 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने शौर्य और खेल भावना के प्रतीक ध्वज को फहराकर किया। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पांडे, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

“कबड्डी: जीवन जीने की कला”

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कबड्डी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “कबड्डी केवल खेल नहीं, यह जीवन के संघर्षों से लड़ने और टीम भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। यह खेल अनुशासन, समर्पण और साहस का पाठ सिखाता है।”

उन्होंने बताया कि कबड्डी से खिलाड़ियों में साहस, संयम और आत्मविश्वास का विकास होता है। यह खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गणमान्य अतिथियों का संदेश

सांसद श्री संतोष पांडे ने प्रतियोगिता को जिले के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा, “यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के चयन का एक अहम अवसर है। कबड्डी हमारी संस्कृति और अनुशासन से जुड़ा हुआ खेल है।”

पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने खिलाड़ियों को समर्पण और मेहनत से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए प्रेरणादायक है।

प्रतियोगिता में 60 टीमें और 840 खिलाड़ी

कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्रवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 टीमों के 840 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 28 बालिका और 32 बालक टीमें शामिल हैं। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने और छत्तीसगढ़ की खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर है।

खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता

राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन खेलों के माध्यम से नई पीढ़ी को प्रेरित करने और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *