विद्यालय परिवार खुटेरी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ
खुटेरी- विद्यालय परिवार खुटेरी द्वारा ग्राम खुटेरी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अभियान में अमृत कलश लेकर विद्यालय के बच्चे, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और शिक्षकों ने विद्यालय से रैली निकालकर ग्राम खुटेरी में भ्रमण किए और विभिन्न घरों से पवित्र मिट्टी लेकर अमृतकलश में एकत्रित करते गए।
जिनका उपयोग दिल्ली के इंडिया गेट के पास अमृतवाटिका बनाने के लिए किया जाएगा।सारा गाँव स्वतंत्रता सेनानियों, आजादी के दीवानों, किसानों और भारत माता की जयकारे से गूँज रहा था।
मेरी माटी मेरा देश व मेरा देश है विशेष के विशेष जयघोष के साथ भारतवासी मानो ये संकल्प ले रहे हों कि हम भारत को विकसित राष्ट्र बना,विश्वपटल पर विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेंगे। विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों ने शपथलिए, मिट्टी के खिलौनेबनाये,सांस्कृतिक नृत्य देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये,पौधे लगाये।रंगोली, मिट्टी, और फूलों से मेरी माटी मेरा देश लिखकर अपनी भावनाएँ भी व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजन प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू,पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल,भूपेंद्र सिंह ठाकुर,नरसिंग पटेल,अभिनन्दन नाग,कन्हैयालाल पटेल,प्रभाकिरण ध्रुव,अनिता बरिहा ने किया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम खुटेरी के सरपंच घनश्याम धाँधी, उप सरपंच चंचल सिन्हा,माध्यमिक शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश ध्रुव,पंच रतनू ध्रुव, पालक दशरथ साहू, चैनसिंह श्याम,कृष्ण कुमार ध्रुव,ग्रामीण डॉ माँझी, तुलसीराम पटेल सहित भारी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित थे।