संकुल विजयनगर में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन उत्साह पूर्वक मनाया गया

0

कोरबा– कटघोरा विकासखंड के संकुल विजयनगर में 01 हाईस्कूल,03 मिडिल स्कूल व 05 प्राथमिक विद्यालयों के समस्त पालको, शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षा विदो,बाल मनोविज्ञान के मर्मज्ञों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत ढुरेना के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाफ व हेल्थ अधिकारियो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, मितानिनों, स्थानीय समाज सेवकों तथा सैकड़ों पालको की उपस्थिति में संकुल प्राचार्य श्रीमती नीलू अवस्थी की अध्यक्षता व सरपंच श्रीमती नोनीबाई कंवर के मुख्य आतिथ्य, पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती छत्तबाई कंवर,श्री प्रहलाद कंवर, समाज सेवी लगनदास महंत, चित्रेश साहू, रामलाल देवांगन आदि की गरिमामयी उपस्थिति में जिला कलेक्टर कोरबा द्वारा नियुक्त निरीक्षक मुख्य नगरपालिका अधिकारी कटघोरा श्री कुलमित्र के पर्यवेक्षण में उत्साह पूर्वक मनाया गया,मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,मंच संचालन कर रहे राज्यपाल पुरस्कृत प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने शिक्षा जागरण बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए गीत का पूरे उपस्थित समुदाय से सामुहिक सस्वर वाचन कराकर जागृत किया। संकुल समन्वयक मसीह उल्लाह अंसारी ने सम्मेलन के 12 बिन्दुओं की जानकारी दी।

शिक्षिका श्रीमती बिन्दुलता राठौर ने प्राथमिक विद्यालयों में नवाचारी शिक्षण पद्धति जैसे जादुई पिटारा व खिलोनों से शिक्षा की जानकारी दी। संकुल प्राचार्य श्रीमती नीलू अवस्थी ने सभी 12 बिन्दुओं पर पालको से सतत सहयोग व प्रतिभागिता की अपील करते हुए आंशिक न्यौता भोजन में सहभागी बनने की बात कही।पालको की ओर से प्रदीप अनंत ने अपने जन्मदिन को स्कूल में न्यौता भोज के रुप में मनाने संकल्प लिया।पालक श्रीमती श्रीवास ने बच्चों के लिए पुस्तक वाचन का समय निर्धारित करने व पुस्तकालय का नियमित उपयोग पर बल दिया, समाज सेविका श्रीमती छत्तबाई ने भजन सुनाकर सबका दिल जीता। सरपंच श्रीमती नोनीबाई कंवर ने भी बच्चों से नियमित स्कूल आने की अपील की। समाज सेवी चित्रेश साहू ने सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की। स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती तात्या यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं में सदैव सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर समाज सेवी लगनदास महंत व प्रहलाद कंवर ने भी अपने विचार साझा किए।

मिडिल स्कूल बिंझरा में नि: शुल्क अध्यापन सेवा कार्य में लगे कुमारी हेमा गुप्ता व कुमारी ममता बरेठ ने सभी पालक महिलाओं व शिक्षक विद्यासागर साव,कमल सिंह मरकाम आदि ने सभी पुरुष पालको को पुष्प गुच्छ भेंट किए। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत प्रधान पाठक सर्वेश सोनी, श्रीमती कृष्णा सिदार, श्रीमती मोनिका तिर्की, श्रीमती भीमेश्वरी राठौर आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती कमला पटेल, श्रीमती वीणा पांडेय, श्री ओगरे,श्री हरिराम पटेल, अंजोर सिंह,आदि का योगदान सराहनीय रहा। आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्रीमती लीली ग्रेस कुजूर ने किया।अंत में सभी विशिष्ट जनों व शिक्षक शिक्षिकाओं, स्वास्थ्य कर्मियों ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम तहत पौधारोपण भी किया।


CNI न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *