केसीजी जिला-खैरागढ़ में 15 जनवरी को पीएम जनमन योजना अंतर्गत मेगा शिविर का होगा आयोजन

0

केसीजी जिला-खैरागढ़ में 15 जनवरी को पीएम जनमन योजना अंतर्गत मेगा शिविर का होगा आयोजन

आयोजन की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अपर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण कर दिए निर्देश’

खैरागढ़, 12 जनवरी 2024 // कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में पीएम जनमन योजना अंतर्गत मेगा शिविर के आयोजन की तैयारियों के संबंध में अपर कलेक्टर डीएस राजपूत ने सभी जिला अधिकारियो की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत खैरागढ़—छुईखदान—गंडई जिले में 15 जनवरी को राजा फतेह सिंह खेल मैदान में मेगा शिविर का आयोजित की जाएगी। इस शिविर में आदिवासी-जनजाति समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी लगन और समर्पण के कार्य में जुट जाए। ताकि शिविर के आयोजन को सफल बनाने में कोई भी कमी न रह जाए। बैठक के बाद अपर कलेक्टर डीएस राजपूत ने शिविर को सफल बनाने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आयोजित कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, टेंट व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा, दवाईयां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलकूद गतिविधि, हितग्राहियों को सामग्री वितरण, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और हाई स्पीड इंटरनेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, लोक निर्माण विभाग से तिर्की सर, जागृत सर, विद्युत विभाग से छगन शर्मा, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, कृषि विभाग से राजकुमार सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान जे एस राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेलाल कोशरिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

‘इन विभागों का शिविर में लगेगा स्टॉल’

पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। जहां हितग्राही पहुंचकर शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृवंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान कार्ड, चिप्स द्वारा आधार कार्ड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पीएम आवास योजना, आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा विभागीय स्टाल, खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्ड, पीएम उज्जवला योजना, वन विभाग द्वारा विभागीय स्टाल, श्रम एव उद्योग विभाग द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना, सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन संबंधी, कृषि विभाग द्वारा विभागीय स्टाल, पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय स्टाल एवं हितग्राहियों को सामग्री वितरण, उद्यान, मत्स्य पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, विद्युत, रोजगार-आजीविका, राजस्व तथा शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय स्टाल लगाया जाएगा।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *