चकवे में माता पहुंचानीधूम धाम से मनाया गया

0

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

सिमगा:- ग्राम पंचायत चकवे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ा हर्ष उल्लास के साथ माता पहुंचानी का पर्व मनाया गया यह पर्व आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष पर गुरुवार एवं सोमवार को दिन मनाया गया है जिसमें श्रद्धालुओं ने माता शीतला की मंदिर पर जाकर अगरबत्ती जलाए एवं नारियल तोड़कर ।खुशी के का पर्व पूरे गांव भर भक्ति भाव से मनाया गया जिसमें बैग महाराज द्वारा नीम के पत्तों से पानी छिड़कर सभी भक्तोंमाता की तरफ से आशीर्वाद आशीर्वाद प्रदान किया गांव के वरिष्ठ बुजुर्गों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मनाने वाला यह एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जो माता शीतला को समर्पित है इसका मुख्य उद्देश्य है कि गांव में सुख शांति एवं रोग मुक्त पाना है ग्राम पंचायत प्रतिनिधि श्रीमान सेतराम साहू ने बताया कि मान्यता है कि मां शीतला बीमारियों की रक्षा करती है एवं चेचक एवं बुखार आने नहीं देती है पंचायत प्रतिनिधि श्रीमान साहू जी ने जुड़वास का अर्थ बताते हुए कहा कि जुड़ना या मिलना जिसमें गांव के माताएं बहनों एवं वरिष्ठ गांव के बुजुर्ग बच्चे सभी लोग माता शीतला के मंदिर पर जाकर मन्नत मांगा की गांव सुख समृद्धि शांति एवं रोगों से मुक्त रहे इस प्रकार सभी लोग हाथ जोड़कर माता शीतला की मंदिर पर मन्नत मांगा गया माता की मंदिर को विशेष कर सजाया गया एवं विशेष मंदिर की थाप पर माता जी की जस गीत का गायन भी प्रस्तुत किया एवं विशेष कर पूजा अर्चना किया गया और माता जी को दूध से अभिषेक किया गया शिवम भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित हुए थे बैग महाराज लखन लाल निषाद जी तोमन लाल साहू सालिक राम चैतू साहू देवनाथ साहु सेवाराम साहू नारद निषाद पुरुषोत्तम यादव धीरपाल निषाद बुद्धू राम निषाद सूरज निषाद भूखन साहू भारत साहू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed