मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह: 14 जोड़ों ने सादगीपूर्ण तरीके से बंधन में बँधे, विधायक इंद्र साव ने दिया आशीर्वाद

0

मोहम्मद अजहर हनफी जिला ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार- भाटापारा 

भाटापारा, (04 मई 2025): बढ़ती महंगाई और शादी-विवाह में होने वाले भारी खर्च को देखते हुए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत ग्राम सिंगारपुर में एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाटापारा विधायक इंद्र साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और 14 जोड़ों को उनके नए जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

“दिखावे की जगह सादगी से करें शादी” – विधायक इंद्र साव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र साव ने कहा कि “आज के समय में शादी करना या मकान बनाना दोनों ही बहुत महंगे हो गए हैं। कहावत है कि ‘मकान बना कर देख लो या शादी करा कर देख लो’ – आज की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में सामूहिक विवाह एक बेहतर विकल्प है, जिससे माता-पिता बिना कर्ज लिए अपने बच्चों की शादी कर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “विवाह एक पवित्र बंधन है, लेकिन आजकल दिखावे और फिजूलखर्ची ने इसे मुश्किल बना दिया है। हमें इस परंपरा को बदलने की जरूरत है और सादगी से शादी करने की ओर बढ़ना चाहिए।”

योजना के तहत मिलता है आर्थिक सहयोग

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी 14 जोड़ों को शासन की ओर से नकद राशि और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी दबाव के अपने बच्चों का विवाह कर सकें।

गणमान्य व्यक्तियों ने दी शुभकामनाएँ

इस अवसर पर जनपद सदस्य सुन्दर साहू, मीना वर्मा, मावली मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी संजय अग्रवाल, दीनदयाल साहू, हरिनारायण दुबे, प्रदीप अग्रवाल, पन्नालाल साहू, किशोर गुप्ता, सरोज अग्रवाल, रवि वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना राय ने बताया कि इस योजना से न केवल आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

 नवदंपतियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में शामिल सभी 14 जोड़ों को विधायक इंद्र साव द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की गई। इस मौके पर ग्राम सिंगारपुर के प्रबुद्ध नागरिकों, अधिकारियों और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed