सुखपुरा हवेली जिला-मुरैना निवासी अमर शहीद CT/GD भीकम सिंह सिकरवार 192 बटालियन B.S.F. का बलिदान दिवस मनाया गया
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240401-WA0027-1024x576.jpg)
आज दिनाँक 01/04/2024 को सुखपुरा हवेली जिला-मुरैना निवासी अमर शहीद CT/GD भीकम सिंह सिकरवार 192 बटालियन B.S.F. का बलिदान दिवस मनाया गया अमर शहीद भीकम सिंह सिकरवार को 28 मार्च 2000 में जलपाईगुड़ी बेस्ट बंगाल नियर बंगलादेश बोर्ड पर वीरगती प्राप्त हुई थी और उनको 01 अप्रैल 2000 को उनके पैत्रिक गाँव में पंचतत्व में विलीन किया गया था।
आज उनके 24 वे शहादत दिवस पर अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष- संदीप सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष-धर्मेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश सहायक सचिव – ब्रजमोहन शर्मा ,मुरैना ग्रामीण सदस्य धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार(सरसेनी),जीतेंद्र शर्मा, शहीद परिवार के सदस्य एवं ग्रामवासि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन-अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के द्वारा किया गया जिसमें शहीद के चरण चिन्हों पर पुष्प माला ओर पुष्पांजली अर्पित की गई और वीरांगना को शोल श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया गया साथ ही अमर शहीद भीकम सिंह सिकरवार अमर रहे, शहीदों का सम्मान याद रखें हिन्दुस्तान का जय घोष किया गया