धनतेरस में बाजार हुआ गुलजार
धनतेरस में बाजार हुआ गुलजार
सराफा,मिठाई, बर्तन, रेडीमेड गारमेंट्स, पूजा सामग्री लेने लगी ग्राहकों की भीड़ ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -धनतेरस के साथ ही आज
से बाजार में नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजा की रौनक दिखाई देने लगी है।
आज धनतेरस पर्व होने के कारण बाजार में रौनक दिखाई दी। लोगो द्वारा खरीददारी शुरू कर दी है।
सराफा, कपड़ा, मिठाई, बर्तन, मोबाइल, बाईक,पूजा सामग्री, की खरीदने की भीड़ दिखाई दी।
लोगों द्वारा घर और दुकानों पर रंग बिरंगी झालर से सजावट की गई ।
धनतेरस के पावन पर्व पर पूरे देश
में लोगों के द्वारा जमकर खरीददारी कि जाती है।
बाजार में लोकल फार वोकल का असर दिखाई दिया ।लोग भारतीय सामानों की खरीदी में विशेष रूची
दिखा रहे हैं ।
पुलिस प्रशासन ट्रेफिक व्यवस्था
संभालने में व्यस्त रही।
मालवीय रोड, गोलबाजार, सदर बाजार,जयस्तंभ चौक,लाखेनगर, सुंदर नगर रोड में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में पुलिस वालों को विशेष परेशानी उठानी पड़ी ।
पुलिस प्रशासन द्वारा अनेक मार्ग में बैरीकेडिंग लगाया गया ।
सबसे बुरा हाल गोलबाजार और मालवीय रोड, बंजारी मार्केट का रहा।
(कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के अनुसार धनतेरस के मौके पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है ।