कवि श्री कुश कुमार साहू जी को प्रदान किया गया “मानसरोवर साहित्य शिखर सम्मान “

0

कवि श्री कुश कुमार साहू जी को प्रदान किया गया “मानसरोवर साहित्य शिखर सम्मान “
ग्राम पंचायत मोपर वि खंड भाटापारा जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ के उभरते कवि के रूप में कुश कुमार साहू जी को “मानसरोवर साहित्य शिखर सम्मान” से सम्मानित किया गया।
राजधानी रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित मानसरोवर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई के भव्य वार्षिक महोत्सव में यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ. मुन्नालाल देवदास जी (राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं संस्थापक- कौशल्या इनोवेशन फाऊंडेशन), विशिष्ठ अतिथि आदरणीय कुलेश्वर साहू जी “हरिओम” (मार्गदर्शक-मानसरोवर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ईकाई), आदरणीय रामेश्वर शर्मा जी (वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार), उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बेजुबाँ जी और नूपुर साहू जी एवं कार्यक्रम के दिशा निर्देशक मानसरोवर साहित्य अकादमी के संस्थापक – आदरणीय मानसिंह सुथार जी, निर्देशक श्री चोपेश्वर साहू एवं संयोजक लता शर्मा ‘त्रिशा’ जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा इन्हे कविता चौराहे पर साहित्य मंच मुंगेली के 19 वा स्थापना दिवस एवम सम्मान समारोह में 07.01.24 को “सहभागिता सम्मान” एवम 31.12.23 को राष्ट्रीय कवि संगम ईकाई मुंगेली (छ ग) द्वारा “काव्य गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है।

सिमगा से ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *