विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र मूल रिकार्ड के आधार पर बनाएं- अपर कलेक्टर

0

छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक की राशि विजेताओं के बैंक खाते में डालने दिए निर्देश

स्कूल जतन योजना में मतदान केंद्र भवन और शौचालय को शीघ्र पूर्ण करें- डी. एस. राजपूत

खैरागढ़ ग्रामीण यांत्रिकी के एस.डी.ओ को कार्य मे शिथिलता पर हुआ कारण बताओ जारी

खैरागढ़, 31 अगस्त 2023/कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में साप्ताहिक समय-सीमा की सर्व विभागीय बैठक जिला सभगार में सम्पन्न हुई। अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा लेकर निर्देश दिए। कार्य में शिथिलता बरतने पर खैरागढ़ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एस.डी.ओ को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ।

विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र मूल रिकार्ड के आधार पर बनाएं- अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर एवं उप जिला दण्डाधिकारी डी. एस. राजपूत ने समय सीमा की बैठक लेते हुए राजस्व व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र बनाते समु मूल रिकार्ड के आधार पर मिलान करके शीघ्र बनाएं। शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर शेष बचे हुए आवेदन फॉर्म को एकत्रित करके अपलोड करने प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के मरम्मत और निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि निर्वाचन के दृष्टिकोण से जिले के जतन योग्य सभी मतदान केंद्र भवन और शौचालय को शीघ्र पूर्ण करें।

छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक की राशि विजेताओं के बैंक खाते में डालने दिए निर्देश
समय सीमा बैठक में अपर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक की राशि विजेताओं से बैंक खाते की जानकारी लेकर अविलम्ब राशि डालने जनपद दोनो सीईओ को निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिया गया कि राजस्व के अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बटांकन कोई भी प्रकरण पेंडिंग न रहे, शत-प्रतिशत निराकरण की कार्यवाही करें तथा हितग्राहियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखें। सभी सम्बन्धित विभाग अंतरविभागीय प्रकरण में बैठकर आवश्यक कार्यवाही करें। मुआवजा प्रकरण से सम्बंधित मामलों को 15 दिवस के भीतर निराकृत किए जाने के सर्व तहसीलदारों को निर्देश दिए। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की।

सी-मार्ट से क्रय हेतु सभी विभागों को दिए निर्देश
बैठक में सी-मार्ट को मांग पत्र देकर आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया गया। इसके साथ खरीफ फसल बीमा योजना प्रगति, क्षतिपूर्ति, जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सत्यापन, बेरोजगारी भत्ता सत्यापन, गौठान, रीपा, धनंवतरी मेडिकल स्टोर्स में सस्ती दवाईयों की जानकारियां आम नागरिकों तक पहुंचाने के प्रचार-प्रसार सहित अन्य मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सयुंक्त कलेक्टर नेहा कपूर, आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित सर्व तहसीलदार, राजकुमार सोलंकी, भुनेश्वर चेलक, डॉ. के. व्ही. राव आदि सभी अधिकारी उपस्थित थे।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed