मकर संक्रांति दान-पुण्य, स्नान और पतंगोत्सव का महापर्व ।

मकर संक्रांति दान-पुण्य, स्नान और पतंगोत्सव का महापर्व । सी एन आइ न्यूज़ पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- आज मकर संक्रांति महापर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है ।मकर संक्रांति महापर्व का मुहूर्त सुबह 9:03 से शाम 5:46 तक रहेगा। उत्तरायण के दिन स्नान दान और पतंग उड़ाना सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है ।आज राजधानी वासियों द्वारा जमकर पतंग खरीदी और पतंगोत्सव मनाया ।
