ऑनलाइन व्यापार रोकने के लिए व्यापारी संघ का बड़ा कदम कूपन स्टैंड बोर्ड का विमोचन ।

ऑनलाइन व्यापार रोकने के लिए व्यापारी संघ का बड़ा कदम कूपन स्टैंड बोर्ड का विमोचन । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-ऑनलाइन व्यापार से होने वाले नुकसान से व्यापारी त्रस्त और परेशान है व्यापार आज कठिन दौर से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में एक छोटा व्यापारी संघ महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ द्वारा रायपुर में अपने व्यापारियों के लिए उपहार योजना स्कीम लॉन्च किया गया है कूपन और स्टैंड बोर्ड का विमोचन संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया जिसमें विमल बाफना, राम चौरसिया ,विनोद ,जोशी प्रशांत भगवत ,राज अग्रवाल ,वैभव सालों के विवेक गर्ग ,देवेंद्र जी, विजय कलंत्री, वैभव सालुंखे, नरेश सुराणा, विनोद जैन ,ईश्वर सिंह, टिंकू वाधवानी, टिकेश्वर पटेल, राजा जैन मोहन पटेल द्वारा किया गया इसके अंतर्गत मोबाइल कपड़े गारमेंट हार्डवेयर बर्तन फर्नीचर फैंसी स्टोर आदि अन्य व्यापार के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी और सुविधाजनक है यह योजना सिर्फ लाखे नगर चौक से रायपुरा के व्यापारियों के लिए ही योजना बनाई गई है छत्तीसगढ़ में इस तरह की यह पहलि उपहार योजना है जिसे एक छोटे व्यापारी संघ का बहुत बड़ा साहसिक कदम है । जिसके तहत 1 जुलाई से 30 अक्टूबर तक उपहार योजना स्कीम के तहत प्रत्येक 500 की खरीदी पर एक कूपन दुकानदार से ग्राहक प्राप्त करेगा उसे कूपन में एक्टिवा फ्रिज वाशिंग मशीन प्रेशर कुकर टीवी घड़ी आदि उपहार स्वरूप ड्रा निकालकर ग्राहक को दिया जाएगा व्यापारियों का कहना है कि इससे स्थानीय व्यापारियों का व्यापार में बढ़ोतरी होगी ग्राहक इधर-उधर नहीं भटक कर ऑनलाइन की ओर ध्यान नहीं देगा क्योंकि उन्हें सीधे समान वस्तुएं देखकर खरीदी करेगा जिससे व्यापारियों का व्यापार भी अच्छा होगा कूपन उपहार योजना कूपन का ड्रा 5 नवंबर 2025 को निकाला जाएगा इसके लिए व्यापारिक संघ ने संयोजक विनोद जैन को बनाया है जिसमें वैभव सालुंखे विजय कलंत्री ईश्वर सिंह शामिल किए गए व्यापारियों को भरोसा है इससे ऑनलाइन रोकने में मदद मिलेगी और हम सफल होंगे
यह जानकारी महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना उपाध्यक्ष राम चौरसिया कोषाध्यक्ष विनोद जोशी ने दी।

