रतनपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध व्यापारियों के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही।दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापा मारकर किया भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जप्त
रतनपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध व्यापारियों के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही।दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापा मारकर किया भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जप्त
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर…..पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध नशे की बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग मुखबिर तैनात किया गया था। जो दिनाँक 22 फरवरी को सूचना मिला कि जुनाशहर रतनपुर व सिलदहा में एक व्यक्ति अपने घर बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बेच रहा है कि सूचना पर थाना रतनपुर से टीम भेजकर तस्दीक कार्यवाही किया जहाँ जुनाशहर निवासी मेलाराम नेताम के घर के बाड़ी में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब रखे मिला, व ग्राम सिलदहा निवासी प्रदीप तिवारी के घर के बाड़ी से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ, उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। व दिनांक 22 फरवरी को ही एक व्यक्ति के मादक पदार्थ गाँजा रखकर ग्राहक तलाश करने की सूचना पर भेंड़ीमुड़ा रतनपुर में रेड कार्यवाही किया गया जो मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार संदेही रवि मालिया निवासी मटियारी थाना सीपत से 02 कि.ग्रा. गाँजा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही की गई। तथा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा प्र.आर.विकास सेंगर,प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव आर.आशीष राठौर,कीर्ति पैकरा, बसंत मानिकपुरी, दीपक मरावी,घनश्याम राठौर, प्रफुल्ल यादव, अजय भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।गिरफ्तार आरोपी -1.मेलाराम नेताम पिता स्व. मनीराम नेताम उम्र निवासी जूनाशहर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.2.प्रमोद तिवारी पिता प्रदीप तिवारी निवासी सिलदहा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।3. रवि मालिया पिता गुहाराम मालिया निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।