खरोरा पुलिस द्वारा 52 पत्ती तास खेलने वाले 08 जुवारिओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

0

खरोरा पुलिस द्वारा 52 पत्ती तास खेलने वाले 08 जुवारिओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

ग्राम धौराभाठा पतालू नहर पार खेतो की आड़ में खेल रहे थे जुआ

08 जुवारियान से नगदी 61050 रूपये, 52 पत्ती तास एवम दो मोटर साइकिल बरामद

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.01.2024 को हमराह स्टाफ के टाउन एवं देहात भ्रमण पर रवाना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम धौराभाठा में पतालू नहर पार जुआरियों द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसे की दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है जिस पर दबिश देकर मुबखीर द्वारा बताये स्थान पर 08 जुआरियो को 52 पत्ती तास से काटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जुआरियों के कब्जे एवं फड़ से नगदी 61050 रूपये, 04 नग प्लास्टिक की बड़ी बोरी, 04 मोमबत्ती, 02 माचिस, एवं 52 पत्ती तासु तथा 02 मोटर सायकल को जप्त कर जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 (02) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में निरीक्षक के. के. कुशवाहा, स. उ.नि. सुरेश चन्द्र यादव, प्र. आर. 1589 ईश्वर ठाकुर प्र. आर. 96B टोषन लाल साहू, आरक्षक 517 संदीप सिंह, आरक्षक 2074 हरिशंकर यादव का योगदान रहा। जुआरियो को प्रकरण में गिरफ्तार की गयी है तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। जुआरियों के नाम इस प्रकार है

  1. चोवाराम साहू पिता टेकुराम जोशी उम्र 35 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।
  2. श्रवण जोशी पिता साधराम जोशी उम्र 49 साल साकिन कोड़ापार थाना खरोरा जिला रायपुर।
  3. संजीव कोशले पिता सुकालू कोशले उम्र 32 साल साकिन कोड़ापार थाना खरोरा जिला रायपुर।

04 छन्नू लाल साहू पिता अमर सिंह साहू उम्र 40 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।

  1. अरूण निषाद पिता कुमारू निषाद उम्र 27 साल साकिन अठरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।

06 भानुप्रताप सोनवानी पिता मानसिंग सोनवानी उम्र 28 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।

07 गुनिधी साहू पिता कमलनारायण साहू उम्र 25 साल साकिन अछरीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद।

  1. पुनाराम घृतलहरे पिता सोनूराम घृतलहरे उम्र 40 साल साकिन ओड़ान थाना पलारी जिला बलौदाबाजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed