भिलाई में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। भिलाई नगर पालिका निगम ने जीई रोड के किनारे अवैध कब्जों को हटाया,
अवैध अतिक्रमण पर तड़के सुबह 6 बजे से नगर निगम भिलाई ने की बड़ी कार्यवाही।
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत नंदनी रोड एवं पावर हाउस फल मण्डीए पार्किंग पर निगम की बड़ी तोड़फोड़ कार्यवाही की गई।
भिलाई में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। भिलाई नगर पालिका निगम ने जीई रोड के किनारे अवैध कब्जों को हटाया, जिसमें करबला समिति द्वारा बनाए गए दुकानों, स्वागत द्वार और अन्य धार्मिक एवं व्यावसायिक निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया गया । यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर की गई थी ।




भिलाई नगर निगम का कहना है कि शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाना है और इसके लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे । निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान किसी एक प्रकार के कब्जे तक सीमित नहीं रहेगा, चाहे वह धार्मिक हो, सामाजिक हो या व्यक्तिगत, सभी को हटाया जाएगा ।
इसके अलावा, भिलाई नगर निगम ने मदर टेरेसा नगर में एक बड़े हुंडई शोरूम पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है । शोरूम ने आबंटित क्षेत्र के बाहर निकलकर रोड के हिस्से पर गाड़ियों की पार्किंग और एक लंबा पाथवे बना लिया था, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी ।
सी एन आई न्यूज़ से लक्ष्मी नारायण की खबर
