महतारी वंदन योजना गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए बनी सहारा – बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का उपयोग
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। महतारी वंदन योजना गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए सहारा बनी है। सरकार की महतारी वंदन योजना ने महिलाओं में आत्मविश्वास जगाया है और उन्हें आत्मनिर्भर रहने के लिए प्रेरित कर रही है। मोहारा वार्ड नंबर 47 निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती जयंती निषाद ने बताया कि प्रतिमाह समय पर उनके खाते में 1000 रूपए की राशि आ जाती है और वे इस राशि का उपयोग अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही हैं। वहीं आवश्यकता पडऩे पर घरेलू कार्य में भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन सम्मेलन की जानकारी मिलने पर कार्यक्रम में शामिल होने आयी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को महतारी वंदन योजना के माध्यम से सहायता करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें गैस चूल्हा मिला है और साथ ही खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रतिमाह 10 किलो चावल भी नि:शुल्क मिल रहा है।