लगातार महासमुन्द पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही ।20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।
लगातार महासमुन्द पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही ।
20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब एवं मादक पदार्थ परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है जिसके तहत थाना सिघोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.2024 को आरोपी मित्रभानु मिंज पिता सोनु मिंज उम्र 45 साल एवं दुखनाशन सामरथ पिता स्व. नरसिंह सामरथ उम्र 30 साल साकिनान मुरमुरी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद (छ.ग.) द्वारा हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब बिक्री हेतु रखे पाये जाने से आरोपीयो के कब्जे से कुल 20 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 4000 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड मे भेजा गया है।