प्रभु श्रीराम जी की झाँकी ऐश्वर्या ऐम्पायर्स लाभांडी रायपुर में निकाली गई

प्रभु श्रीराम जी की झाँकी ऐश्वर्या ऐम्पायर्स लाभांडी रायपुर में निकाली गई
राजधानी रायपुर के ऐश्वर्या ऐम्पायर्स लाभांडी में सभी राम भक्तो ने बहुत ही धूमधाम से प्रभु श्रीराम जी की झाँकी निकाली और रामलला का विवीविधान से पूजाअर्चना की, बच्चो ने धार्मिक गीत मे अपने नृत्य प्रस्तुत किया, डीजे के धुन मे श्री राम जी की झाँकी निकाली गयी,
सुबह से लेकर शाम और देर रात तक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, प्रसाद और भंडारा का वितरण बड़ी धूमधाम से किया गया, सभी रहवासियो ने बढचढ कर आयोजन में सम्लित हुवे और राम लाला के रंग में आनंद मय हुवे,


सी एन आई न्यूज़ रायपुर से विकास कसेर की रिपोर्ट