भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा पर्व पूरे देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई

रायपुर (छत्तीसगढ़), 27 जून 2025, शुक्रवार
देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा पर्व पारंपरिक आस्था और भव्यता के साथ मनाया गया। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

गुढ़ियारी, पुरानी बस्ती, आमापारा और मंगल बाजार समेत कई क्षेत्रों से भगवान जगन्नाथ जी, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई। कीर्तन मंडलियों ने मधुर भजनों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बैंड बाजा, धूमाल और पारंपरिक झांकियों के साथ रथ यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे, वहीं स्थानीय समितियों ने प्रसाद वितरण और सेवा कार्यों की भी व्यवस्था की। इस धार्मिक आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं के मन में आस्था का संचार किया, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
सी एन आई न्यूज रायपुर से संदीप शर्मा की रिपोर्ट।