कन्हारगांव में विश्वकर्मा जयंती पर लोकनाचा मयारू मोर लाटाबोड की प्रस्तुति 17 सितंबर को
राजनांदगांव।डोंगरगढ़
ग्राम कन्हारगांव में भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में विश्वकर्मा समिति वालों द्वारा जय संतोषी मां लोक नाचा मयारू मोर ग्राम लाटाबोड वालों का कार्यक्रम 17 सितंबर 2025, दिन बुधवार को रखा गया है। आयोजक समिति एवं ठेकेदार तेजराम कुंजाम ने आसपास के क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि ग्राम कन्हारगांव में आकर नाच कार्यक्रम का आनंद उठाने का आग्रह किया है।
