लोकसभा आम निर्वाचन 2024कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं जिला अधिकारियों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

0

– लोकसभा आम निर्वाचन 2024कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं जिला अधिकारियों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग मोहला 26 अप्रैल 2024 कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज मतदान दिवस पर मोहला के बाजार चौक स्थित प्राथमिक शाला मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर ने यहां मतदान कर जिले के मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र द्वारा प्रदत्त सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि मतदान करने से देश की लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूती मिलती है। उन्होंने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता देते हुए कहा कि मतदान का अधिकार देश का भविष्य और आने वाले भविष्य को निर्धारित करता है। इस अवसर पर जिला में पदस्थ अधिकारी सयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, तहसीलदार मोहला सुश्री संध्या नामदेव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *