गोयल परिवार पिथौरा के द्वारा लगातार सातवां वर्ष निशुल्क खाटू धाम यात्रा की सूची जारी

गोयल परिवार पिथौरा के द्वारा लगातार सातवां वर्ष निशुल्क खाटू धाम यात्रा की सूची जारी।
पिथौरा शहर के गोयल परिवार के द्वारा लगातार सातवां वर्ष राजस्थान राज्य में स्थित श्री श्याम बाबा का दर्शन खाटू श्याम यात्रा कराई जा रही है इसकी सूची आज जारी हुई है गोयल परिवार के द्वारा श्याम बाबा मंदिर खाटू राजस्थान में स्थित है उसकी यात्रा कराई जाती है और यह लॉटरी सिस्टम से निकलती है जिसका नाम लिस्ट में निकलता है उन्हीं को बाबा श्याम खाटू वाले का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है लगभग 200 नाम इसमें आए हुए थे जिसमें 50 लोगों लिस्ट में नाम आया है और उन्हें बाबा श्याम का दर्शन प्राप्त का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है आने जाने का खर्चा खाना रहना सभी का खर्चा गोयल परिवार के द्वारा किया जाता है।गोयल परिवार को बाबा श्री श्याम के प्रति अटूट भक्ति है।और लगातार सातवां वर्ष है निशुल्क यात्रा उनके द्वारा करवाई जा रही है और हर वर्ष लिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन एक निश्चित संख्या पर ही बाबा श्याम का दर्शन करवाई जाती है उक्त जानकारी गोयल परिवार के भावेश गोयल के द्वारा दी गई।

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864