पिथौरा, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सद्भवना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
पिथौरा, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सद्भवना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैच कलम इलेवन की टीम ने जीता जबकि कुर्सी एलकन उपविजेता रही।मेन ऑफ द मैच मोनू सलूजा को दिया गया।मैच का आयोजन पत्रकार प्रेमचंद सोनी की स्मृति में लक्ष्मीकांत सोनी ने किया।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में सद्भवना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।नगर के पत्रकारों की टीम कलम इलेवन के कप्तान वरिष्ठ पत्रकार रजिंदर खनूजा थे,वही जनप्रतिनिधियों की टीम कुर्सी इलेवन के कप्तान भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल थे।12- 12 ओवर के इस मैच में टॉस कलम इलेवन ने जीता और कुर्सी इलेवन को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।कुर्सी इलेवन की ओर से सन्नी रोहिल्ला ने 35 एवम विक्की ठक्कर ने 23 रन बनाए जबकि कलम इलेवन से सबसे अधिक अंशुल तिवारी ने 42 रनों के योगदान दिया।कलम इलेवन की ओर से रजिंदर खनूजा,मोनू सलूजा , राजा बाबू एवम राजा शुक्ला ने 2 – 2 विकेट लिए।
।।स्व प्रेमचंद स्मृति मेडल से सम्मानित।।
सद्भवना क्रिकेट मैच समाप्ति के बाद आयोजक लक्ष्मी कांत बबलू सोनी ने स्व प्रेमचंद सोनी स्मृति मेडल विजेता एवम उपविजेता टीम को एक समारोह में मुख्य अतिथि प्रेमशंकर पटेल द्वारा प्रदान किया गया।क्रिकेट मैच में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार रजिंदर खनूजा,भाजपा नेता प्रेमशंकर पटेल, विक्की सलूजा,समाजसेवी, पत्रकार एवम अधिवक्ता आकाश अग्रवाल, संतोष गुप्ता,रमेश श्रीवास्तव, राजा बाबू उपाध्याय, राजा शुक्ला, बबलू सोनी, आशीष शर्मा, गोविब्द शर्मा, दुलीकेशन साहू, एवम देव पटेल सहित अनेक पत्रकार एवम जनप्रतिनिधियो सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।सीनियर खिलाड़ियों के खेल का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।