एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी धावक ने 2 गोल्ड , 3 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मैडल जीता

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर…. एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी बिलासपुर धावकों ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा आयोजित श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्निकल रायपुर की मेजबानी में आयोजित इंटर जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 2 गोल्डमेडल,3 सिल्वर मेडल व 1 ब्रॉन्ज मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है इस संबंध में जानकारी देते हुवे महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि 23 दिसम्बर को आयोजित इंटर जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिलासपुर जोन,रायपुर जोन,जगदलपुर जोन,दुर्ग जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया था
जो श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट ऑफ टेक्निकल रायपुर में आयोजित इंटर जोन प्रतियोगिता में एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी के धावक वंश नायर बी फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर के खिलाड़ी ने भाला फेंक में गोल्ड व तवा फेंक में सिल्वर मेडल, शिवम साहू बी फार्मेसी पांचवा सेमेस्टर के खिलाड़ी लंभी कूद में 1 गोल्ड मेडल , और राहुल राज मारकंडे बी फार्मेसी पांचवें सेमस्टर के खिलाड़ी ने 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मैडल और 4×100 मीटर रिले रेस में वंश नायर,शिवम साहू ,राहुल राज मार्कण्डेय व चैतन्य बरेठ की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीतकर महाविद्यालय व बिलासपुर जोन का नाम रोशन किया है इसी प्रतियोगिता से चयनिय खिलाड़ी नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी यूनिवर्सिटी भिलाई का प्रतिनिधित्व करेंगे इन खिलाड़ियों के मैडल जितने पर महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय , जनरल एलसीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन डारेक्टर डॉ.हरीश कोठारी ,एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर, एलसीआईटी कालेज ऑफ कामर्स एंड साइंस प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला,एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव,एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस उपप्राचार्य अभिनव पाल आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दीं है

