ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए एलसीआईटी खिलाड़ी विभेन्द्र सिंह चयनित

ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए एलसीआईटी खिलाड़ी विभेन्द्र सिंह चयनित
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोर्ट
रतनपुर…….एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी विभेन्द्र प्रताप सिंह का चयन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की पुरुष बैडमिंटन टीम में हुवा है इस संबंध में जानकारी देते हुवे महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी असम की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की बैडमिंटन टीम भी गई हुवी है इस टीम में एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बिलासपुर एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र विभेन्द्र प्रताप सिंह का चयन अटल बिहारी वाजपेयी बैडमिंटन टीम हुवा है विभेन्द्र का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन व टीम ट्रायल रैंकिंग के आधार पर किया गया है इनके चयन होने पर महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय, एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉ एंड साइंस प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर, एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स उपप्राचार्य अभिनव पाल ,इंजीनियरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव ला विभाग प्रमुख डॉ. अरुण वर्मा, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक, साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी, कामर्स विभाग प्रमुख आदिल डल्ला आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है
