ब्यूरो चीफ मोहम्मद अजहर हनफी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/लवन, 30 मई 2024: थाना लवन पुलिस ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू बेचने वाले 10 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 1800 रुपये का जुर्माना लगाया।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री केसर पराग के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने नगर पंचायत लवन क्षेत्र में भ्रमण कर तंबाकू विक्रेताओं की दुकानों की जांच की और पाया कि 10 दुकानदार सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू बेच रहे थे, जो कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन है।
इन दुकानदारों पर 1800 रुपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया।
इस दिवस का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें तंबाकू का सेवन छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
तंबाकू से होने वाले नुकसान:
- तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों की बीमारियां और अन्य कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
- तंबाकू सेवन से मृत्यु दर बढ़ती है।
- तंबाकू सेवन से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है।
अगर आप तंबाकू का सेवन करते हैं तो आज ही इसे छोड़ने का फैसला लें। यह आपके जीवन के लिए सबसे अच्छा निर्णय होगा।