समुदाय की सहभागिता से वृहद वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम” हेतु अनोखी पहल शासकीय प्राथमिक शाला- तिलकडीह संकुल पोड़ी मे

0

रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोर्ट

रतनपुर…..शासन की महती योजना “एक पेड़ मां के नाम”को जमीनी स्तर पर फलीभूत करने की मंशा से शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह ने व्यापक स्तर पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।इस योजना की शुरुआत नई शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर “शिक्षा सप्ताह”के अंतर्गत विद्यालय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृहद वृक्षारोपण किया था, क्योंकि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में वृक्षों की अहम् भूमिका होती है।ये वातावरण को शुद्ध रखतें हैं।इसी उद्देश्य से पिछले दिनों “एक पेड़ मां के नाम” को सार्थक बनाने जन समुदाय को विद्यालय में आमंत्रित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच दरसराम श्याम सहित पंचगण,व कीर्तन मंडली, जागृति स्व-सहायता समूह के सदस्य,शाला प्रबंधन समिति,व महिला संगीत मंडली,व विद्यार्थीयों ने सबने अपनी मां के नाम पर पौधा लगाया।साथ ही इसके संरक्षण व पोषण हेतु कम्पोस्ट खाद तैयार करने व उपलब्ध कराने हेतु शपथ लिया गया।ग्रामीण जनों को जोड़ने का तात्पर्य यह है कि वे अपने ही गांव में पौधे स्वंय लगायेंगे, तो देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं पर आयेगी।शाला परिसर में छायादार एंव फलदार आम,पीपल,नीम, गुलमोहर,करंज,अमरूद आदि लगाया गया इसके पूर्व भी वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया था,इसलिए शाला परिसर पेड़ -पौधों से समृद्ध है ‌व ग्रीष्म काल में भी हरियाली रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *