लहरौद ग्राम पंचायत सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा कार्य करती रहूंगी। नीलम संजय गोयल सरपंच पद प्रत्याशी ग्राम लहरौद

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहरोद में सरपंच,पंच पद के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है सभी पंच और सरपंच प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इसी दौरान नीलम संजय गोयल ग्राम पंचायत लहरौद के सरपंच पद प्रत्याशी ने बताई की ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास किया जाएगा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल में पानी दी जाएगी अच्छे सड़क की व्यवस्था की जाएगी प्रधानमंत्री आवास जिन को नहीं मिला है उसे प्रदान की जाएगी। ग्राम पंचायत लहरौद को हमारा पंचायत हमारा परिवार समझकर वह कार्य करेगी और उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध किया है की हस्त चलित पंप छाप पर मोहर लगाकर विजय बनाएं ताकि गांव का विकास हो सके।