कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा लखनादौन पुलिस ने कुख्यात जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा लखनादौन पुलिस ने कुख्यात जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तारसी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 09/07/2024

कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा लखनादौन पुलिस ने कुख्यात जिला बदर आरोपी को किया गिरफ्तार
कुख्यात बदमाश आकाश परधान जिला बदर उल्लंघन में लखनादौन पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु सक्रिय बदमाशों व जिला बदर उल्लंघन करने वाले आदतन अपराधियों / वदमाशों के विरूद्ध चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में अति, पुलिस अधीक्षक जी. डी शर्मा , अनु• अधि० पुलिस अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में थाना लखनादौन पुलिस द्वारा कुख्यात बदमाश को जिला बदर का उलंघन करने पर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
थाना लखनादौन क्षेत्र का कुख्यात बदमाश आकाश परधान पिता स्व. पप्पू परधान उम्र 30 वर्ष निवासी मडई थाना लखनादौन के विरूद्ध पूर्व से बलात्कार, अडीबाजी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, के अपराध पंजीबद्ध है बदमाश के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय सिवनी द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए सिवनी जिले से बाहर जिला बदर किया गया था। श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय सिवनी के आदेश के पालन में बदमाश को जिला सिवनी के बाहर जिला कटनी दिनांक 30/ o5/ 2024 को छोडा गया था। दिनांक 08/o7/ 2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखनादौन का जिला बदर बदमाश आकाश परधान निवासी मडई थाना लखनादौन का ग्राम मडई में घूम फिरकर लोगों को डरा धमका कर अडीबाजी कर रहा है। सूचना पर दबिश देकर बदमाश आकाश परधान को पकडा गया एवं जिला बदर का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही कर गिरफतार किया गया व बदमाश के विरूद्ध थाना लखनादौन में अपराध कमांक 46/ 2024 धारा 14 मo प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया । एवं माननीय न्यायलाय प्रस्तुत किया गया, जहां से बदमाश को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अरोपी का नाम :- आकाश परधान पिता स्व. पप्पू परधान उम्र 30 वर्ष निवासी मडई थाना लखनादौन जिला सिवनी
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक के.पी. धुर्वे, उप निरी. आर. एस. राजपूत, आरक्षक नवनीत पाण्डेय , आरक्षक नरेन्द्र तुमसरे, आरक्षक अजय आम्रवंशी, आरक्षक अरविंद यादव, व चालक आरक्षक प्रकाश उईके, का सराहनीय योगदान रहा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *