सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराते आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार चाकू जप्त।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर…… विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर नजर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा असामाजिक तत्वों और समाज में शांति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एंव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में दिनांक 14 अक्टूबर को थाना प्रभारी कोटा को सूचना मिला की ग्राम पिपरतराई चौक में एक अज्ञात व्यक्ति चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर ग्राम पीपरतराई के चौक में सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराते आरोपी भूपेंद्र गिरी के कब्जे से चाकू जप्त कर थाना लाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।आरोपी – भूपेंद्र गिरी उर्फ गोलू पिता भगवान गिरी उम्र 26 साल निवासी पिपरतराई थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग)