ग्राम जनकपुर (उमरवाही) मे अतिरिक्त कक्ष के लकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई किरण रविन्द्र वैष्णव

0

छुरिया:- जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ग्राम जनकपुर में शासकीय प्राथमिक शाला के अतरिक्त कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुई। साथ ही इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य भी उपस्थित रहे।अवसर पर श्रीमती वैष्णव ने कहा कि राज्य के विष्णु देव साय की सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। यहां अतरिक्त कक्ष के निर्माण से निश्चित रूप से विधार्थियों को लाभ होगा।विघालय शिक्षा का मंदिर होता है। निश्चित रूप से यहां सिखने का नया अवसर प्राप्त होता है।छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी प्रयास कर रहे हैं, जिससे शिक्षा का बेहतर वातावरण बने। साथ ही इस अवसर पर जनपद सदस्य हरीला चंन्द्रवंशी, मंडल अध्यक्ष हिरदे देवांगन,देवारू मालेकर ,संरपच रामाधीन रावटे, ईश्वरी निर्मलकर, ईश्वरी प्रसाद साहू सचिव व समस्त पंच गण व समस्त शिक्षकगण समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।

सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *