प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है:-किरण रविन्द्र वैष्णव

छुरिया:-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के भंडारपुर बुथ में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के 124 संस्करण को को बुथ के कार्यकर्ताओ के साथ श्रवण की। इस अवसर पर मन की बात पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कभी राजनीति पर बात नहीं की, उन्होंने हमेशा राष्ट्र की बात की समाज की बात की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें एक दिशा मिलती है।उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में अनेको विचार साझा किए जैसे हाल ही में शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर देश में बहुत चर्चा हुई।जैसे ही शुभांशु धरती पर सुरक्षित उतरे, लोग उछल पड़े, हर दिल में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरा देश गर्व से भर गया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के और हिस्सों में भी ऐसे ही अद्भुत किले हैं, जिन्होंने आक्रमण झेले, खराब मौसम की मार झेली, लेकिन आत्मसम्मान को कभी भी झुकने नहीं दिया।
राजस्थान का चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ किला, रणथंभौर किला, आमेर किला, जैसलमेर का किला तो विश्व प्रसिद्ध है। कर्नाटका में गुलबर्गा का किला भी बहुत बड़ा है। चित्रदुर्ग के किले की विशालता भी आपको कौतूहल से भर देगी कि उस जमाने में ये किला बना कैसे होगा। साथ ही कहा कि अगस्त का महीना तो क्रांति का महीना है। एक अगस्त को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि होती है। 8 अगस्त को गांधी जी के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत हुई थी।
फिर आता है 15 अगस्त, हमारा स्वतंत्रता दिवस, हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, उनसे प्रेरणा पाते हैं। ऐसे अनेकों विचार आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से साझा किए गए जो हम सभी के लिये प्रेरणादायक है।जो हमें दुगुनी ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, ग्राम के संरपच सीमा चंन्द्रवंशी,हालेकोसा संरपच तुला राम साहू, बुथ अध्यक्ष देवीसिंह, बृजलाल यादव,संजू साहू, युवराज दास,बनिया राम पटेल, केशव राम, दशरथ चंद्रवंशी, राधेलाल,समेत बुथ के कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट